रायपुर। 20 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस के उपलक्ष में आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के उप निरीक्षक एस.डी.घोष एवं ऋतुजा भालेकर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी अभियान के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला डब्लू आर एस रायपुर एवं रोटरी काश्मो शासकीय प्राथमिक शाला ड्रमर तालाब रायपुर स्कूल में जाकर पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी एवं छोटे बच्चों को एमआरओ, सी आर ओ एवं स्टोन पेल्टिंग के संबंध में समझाइश देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। ताकि वे सभी रेल प्रशासन द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित रहे। साथ ही स्कूल के शिक्षकों को इस संबंध में विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने के लिए निवेदन किया गया है।