भिलाई। 31 मई, 2024, (सीजी संदेश) : प्रति वर्ष 31 मई को मनाए जाने वाले, तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में आइडीए दुर्ग भिलाई ब्रांच एवं रुंगटा डेंटल कॉलेज द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला में जागरूकता अभियान चलाया गया | विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के 2024 के विषय “तंबाकू उद्योग की दखल से बच्चों की रक्षा करना” को आधार बना कर, रुंगटा डेंटल कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू और उसके दुष्परिणाम एवं विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी गई | उपस्थित डॉक्टर द्वारा पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से उपस्थित लोगों को तंबाकू एवं उसके दुष्परिणामों की जानकारी दी गई| प्रमुख रूप से आइडीए अध्यक्ष डॉ मंजू यादव, सचिव एवं रुंगटा डेंटल कॉलेज की उप-प्राचार्य डॉक्टर फातिमा खान ,उपाध्यक्ष डॉ सायली कुरैशी कनवेनर डेंटल हेल्थ डॉ सविता कब्डवाल, डॉ साकेत बनछोर , रुंगटा डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कार्तिक कृष्णा, प्रोफेसर डॉ दीपलक्ष्मी देवांगन, डॉक्टर कणिका उपस्थित थे| लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर पीयम सिंह का विशेष सहयोग रहा। सभी छात्रों को आइडिए द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया|