भिलाई तीन 17 फरवरी 2025। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा के देवबलोदा मेला स्थल का अस्थायी भूखण्ड आबंटन व सायकल स्टैण्ड का आम निलामी दिनांक 18.02.2025 को निगम सभागार कक्ष में समय 12:00 बजें रखी गई है। संबंधित इच्छुक बोलीदाता नियत तिथि व समय में उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग से लिया जा सकता है।