सूरजपुर। 07 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : बीते दिनो पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एएसआई (एमटी) से एसआई (एमटी) के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें जिले के एएसआई (एमटी) अम्बिका साहू का नाम शामील है। सोमवार, 07 जुलाई 2025 को डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने पदोन्नत हुए एएसआई (एमटी) अम्बिका साहू के कंधों पर स्टार लगाकर एसआई (एमटी) पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए एसआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा। इस दौरान डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप व जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।