भिलाई। 13 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु सडक पर बाधा उत्पन्न करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं मार्केट क्षेत्र में यातायात पुलिस पेट्रोलिंग कर नो पार्किग में खडे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो पर कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार जिले के मार्ग व्यवस्था एवं मार्केट क्षेत्र में यातायात का सुगम और सुरक्षित आवागमन का प्रयास किया जा रहा है इसी कडी में आज को “सण्डे मार्केट” की व्यवस्था में सुधार लाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पेट्रोलिंग कर रोड किनारे ठेला लगाने वाले को सफेद पट्टी (एज मार्किग) के बाहर दुकान की ओर लगायेगें सडक पर कोई भी दुकान व ठेला नहीं लगेगा इसी तारत्यम में लगातार पेट्रोलिंग कर जो ठेला सडके उपर लगा था उन्हे हटाया गया और सडक पर खडी दो पहिया वाहनो को क्रेन से उठाकर कार्यवाही की गई एवं चार पहिया वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 122/177 नो पार्किग के तहत कार्यवाही की गई साथ ही ई चालान भी जारी किया गया।
इसी प्रकार कल रात्रि को रूआबांधा मार्केट एवं इंदिरा मार्केट दुर्ग में अतिक्रमण हटाने के कार्यवाही के बाद यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक किनारे वाहन चालको के लिए सफेद पट्टी (एज मार्किग) करवाया गया है जिससे पट्टी इस पार सडक पर वाहन खडा पाये जाने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।