रायपुर। 21अप्रैल, 2025, (सीजी संदेश) : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है | इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला – बन्डामुन्डा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 21 से 26 अप्रैल तक किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
रद्द होने वाली गाडियाँ:-
(1) दिनांक 24 अप्रैल 2025 को हटिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 08185 हटिया दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी।
(2) दिनांक 25 अप्रैल 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08186 दुर्ग हटिया स्पेशल 25 अप्रैल 2025 को रद्द रहेगी।
(3) दिनांक 24 से 26 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 18113/18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(4) दिनांक 25 एवं 26 अप्रैल, 2025 को गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
रीशेड्यूलिंग की जाने वाली गाड़िया:-
दिनांक 21 अप्रैल 2025 को नांदेड़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड संतरागाछी एक्सप्रेस को 1 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
दिनांक 22 अप्रैल 2025 को (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी येकामाख्या एक्सप्रेस को 02 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
दिनांक 24 अप्रैल 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसटी एम हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस को 03 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।