भिलाई तीन 10 दिसंबर 2024। गृह मंत्री को काले झंडे दिखाने के पहले कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। कांग्रेसी काला झंडा और गुब्बारा छोड़ने वाले थे। इसके पहले प्रदर्शन करने वाले लोगों ने तहसीलदार से इजाजत मांगी थी। इजाजत नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था कर सभी को धर दबोचा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अरुण साव का आज जामुल क्षेत्र में कई विकास कार्यों के भूमिपूजन के लिए आने वाले हैं। प्रदर्शन कार्यों की मांग है कि नगर पालिका परिषद जामुल में उप-मुख्यमंत्री विकास नहीं हो जा रहा है । जामुल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है साथ ही बहु-प्रतिक्षित मांग शिवपुरी वार्ड क्र. 17 में बाजार लगाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। साथ ही जामुल नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत स्थानीय निवासियो को पट्टा नहीं दिया गया है जबकि कई वर्षों निवासियों के द्वारा पट्टा एवं पट्टा नवीनीकरण का मांग किया जा रहा है।
इस पर भी कोई कार्यवाही नही हुआ है। इसी को लेकर उप-मुख्यमंत्री को झण्डा एवं काले गुब्बारे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। गिरफ्तार होने वालों में युवराज वैष्णव,पूर्व सभापतिन,मीनू ताम्रकार महासचिव ब्लाम कोलेस, विकास यादव , दायर पार्षद,चेन्नू देवांगन ,गोपी वर्मा यूवा नेता,सोनू बर्मन, विनय अजय जोशी शाहिद अन्य लोग शामिल हैं।