भिलाई 9 जनवरी 2026। नगर निगम भिलाई ने शहर के सभी उद्योगपतियों को निर्यात कर लगाकर नोटिस जारी किया है। इस मामले को लेकर आज प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय से भेंटकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया।श्री पाण्डेय ने इस विषय पर वित्त सचिव मुकेश बंसल से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जब जीएसटी लागू हुआ था, तब यह प्रावधान किया गया था कि नगर निगम संपत्ति कर को छोड़कर कोई अन्य कर नहीं लेगा। बाकी सभी कर जीएसटी में शामिल कर दिए गए हैं। इसके बाद आज नगर निगम आयुक्त से भी बातचीत की गई। उनसे पूछा गया कि जब सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि जीएसटी लागू होने के बाद कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाएगा, तो फिर निर्यात कर के नाम पर नोटिस क्यों जारी किया गया। इस पर आयुक्त ने बताया कि यह मामला शासन को मार्गदर्शन के लिए भेजा गया है जिस पर निर्णय शासन के स्तर पर लिया जाएगा।
उद्योगपति के साथ मनमानी : नगर निगम संपत्ति कर को छोड़कर कोई अन्य कर नहीं लेगा,,,, सभी कर जीएसटी में शामिल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



