भिलाई तीन 17 दिसंबर 2025। नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा क्षेत्रांतर्गत शासन की अति महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अंतर्गत मोर जमीन-मोर मकान (बीएलसी) के तहत कुल 515 हितग्राहियों का आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें से 170 हितग्राहियों का भवन अनुज्ञा का कार्य प्रगति पर है। निर्माण कार्य के प्रगति एवं मूल्यांकन पश्चात 133 हितग्राहियों को राशि रू. 91.09 लाख पीएफएमएस के माध्यम से प्रथम किश्त का भुगतान किया जा चुका है साथ ही 36 हितग्राहियों का राशि रू. 23.16 लाख SNA Sparsh के माध्यम से भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल राशि रू. 114.25 लाख का भुगतान हितग्राहियों को किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों का निर्माण कार्य जियोटैग एवं मूल्यांकन के आधार पर भुगतान कार्य प्रगति पर है। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के आयुक्त श्री दशरथ सिंह राजपूत ने आवास शाखा को जियोटैग एवं मूल्यांकन के आधार पर हितग्राहियों को भुगतान की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि हितग्राहियों को समय पर भुगतान हो सके।
मोर जमीन-मोर मकान के तहत 515 हितग्राहियों का आवास की स्वीकृति,,,,, SNA Sparsh के माध्यम से भुगतान
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



