दुर्ग। 10 जनवरी, 2025, (सीजी संदेश) : दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ की गत दिवस संपन्न बैठक मे संगठन को गति प्रदान किये जाने हेतु आंशिक फेरबदल करते हुए संस्था के राष्ट्रीय सचिव व छग राज्य प्रभारी बीएच गायकवाड़ द्वारा एडवोकेट मनोज मून दुर्ग को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजू मेश्राम भिलाई को प्रदेश कोषाध्यक्ष और यशवंत ठाकरे रायपुर को प्रदेश संगठन सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्त पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर द्वारा गठित दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय संरक्षक मीराताई आम्बेडकर के संरक्षण व मार्गदर्शन तथा हरीश रावलिया नेशनल चेयरमैन व भीमराव यशवंतराव आम्बेडकर नेशनल वर्किंग चेयरमैन के कुशल नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ राज्य मे संगठन नई ऊर्जा के साथ बौद्ध धम्म के प्रचार-प्रसार व सांगठनिक गतिविधियो मे विस्तार व सक्रियता के साथ नये आयाम स्थापित करेगा। बैठक मे संस्था के अनेक सदस्यगण उपस्थित थे।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        