दुर्ग। 04 सितंबर, 2025, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिले के एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग एवं विभिन्न थानों की विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 303 नग गुम मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रूपये है को बरामद कर संबंधित मालिको को वितरण किया जा रहा है। गुम मोबाईलो का विवरण सी.आई.आर. (सेण्ट्रल इक्यूपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल से प्राप्त किया जा सकता है।
जिले में गुम मोबाईल के संबंध में लगातार मोबाईल गुमने की रिपोर्ट प्रार्थियो द्वारा थानो में दर्ज कराई जा रही है। गुम मोबाईलो की पतासाजी कर प्रार्थियो के सुपुर्द करने हेतु निर्देष प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में जिले के पुलिस अनुविभागों से बल एकत्र कर एक विषेष टीम गठित किया गया। विषेष टीम को गुम हुये मोबाईलों को खोजकर एसीसीयू कार्यालय में जमा करने हेतु लगाया गया। एसीसीयू एवं विषेष टीम के द्वारा वर्ष 2024-2025 के गुमे हुये मोबाईलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 303 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईले कुल कीमती तकरीबन 70 लाख रूपये का बरामद किया गया। जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं विषेष गठित टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है।
विषेष टीम के कर्मचारी
1. आरक्षक मोहम्मद फारूख खांन, थाना धमधा,
2. आरक्षक वसीम खांन चौकी जेवरा सिरसा,
3. आरक्षक नारायण ठाकुर थाना नेवई,
4. आरक्षक जीत यादव थाना आर जांमगाँव,
5. विश्वजीत सिंह भिलाई भटठी,
6. आर भागवत प्रसाद थाना छावनी।