जशपुर। 14 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : जशपुर पुलिस ने बरगीडांड़ के फरार पशु तस्कर मनसूर खान को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पिछले साल अगस्त माह में चलाए गए वृहद “ऑपरेशन शंखनाद” के दौरान मौका पाकर यह आरोपी साइटांगरटोली से भाग गया था। आरोपी के साथियों के कब्जे से पिछले साल अगस्त 2024 में साईंटांगरटोली में 32 गौ-वंश एवं 09 पीकअप वाहन, 04 कार एवं 05 मोटर सायकल को जप्त किया गया था, प्रकरण के कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, उनकी भी पतासाजी की जा रही है।
गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में लगातार जारी है, ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर के द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1100 से अधिक गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है, साथ ही तस्करी में संलिप्त 128 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। विदित हो कि पिछले साल दिनांक 07 अगस्त 2024 को थाना लोदाम के साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर गौ-तस्करी किये जाने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा रात्रि में मौके पर जाकर ड्रोन से निगरानी एवं घेराबंदी कर भाग रहे 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें से कुछ तस्कर मौका पाकर भाग गये थे। विवेचना के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी जुनैद आलम आ. स्व. नाजीर हुसैन उम्र 23 साल, सुहैल खान पिता दिलजान खान उम्र 26 साल, एवं चरकू उर्फ सरफराज पिता अलिजान उम्र 22 वर्ष सभी निवासी साईंटांगरटोली को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मनसून खान एवं उसके साथी फरार चल रहे थे। प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि प्रकरण का फरार आरोपी मनसूर खान अपने घर में आया हुआ है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर जाकर घेराबंदी कर मनसूर खान को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ उक्त दिनांक को गौ-तस्करी में सम्मिलित रहना बताया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 13 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, प्र.आर. कृपा सिंधु तिग्गा, आर. हेमंत कुजूर, आर. सुभाष तिर्की का योगदान रहा है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि:- गौ-तस्करी का फरार आरोपी मनसूर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उसके फरार साथी की पतासाजी की जा रही है, शीघ्र ही वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगें।
गिरफ्तार आरोपी:- मनसूर खान उम्र 24 साल निवासी बरगीडांड़ थाना रायडीह जिला गुमला (झारखंड)।