दुर्ग। 09 मई, 2023, (सीजी संदेश) : एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-1 द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शारदापारा नंदनी रोड, संतरविदास नगर-1, महावीर चौंक, शंकर नगर छावनी, राजीव नगर (कार्यकर्ता के कुल 05 पदों) तथा आंगनबाड़ी केन्द्र जुनवानी-01, परदेशी चौंक, बजरंगपारा कोहका, अंबेड़कर नगर-02, राजीव गाँधी नगर-01, आजाद चौंक कैंप-01, विवेकानंद नगर, शारदापारा नंदनी रोड, अहमदनगर, सोनिया नगर, सुभाष नगर नंदनी रोड (सहायिका के कुल 11 पदों) पर, नगर पालिक निगम रिसाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दुर्गा चौंक मरोदा तथा नेवई भाठा-05 उड़ियापारा (कार्यकर्ता के कुल 02 पदों) तथा आंगनबाड़ी केंद्र महुवारी मरोदा, पानी टंकी मरोदा, खदानपारा मोची मोहल्ला, दुर्गा पारा रूआबांधा (सहायिका के कुल 04 पदों) पर भर्ती हेतु 16 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। आमंत्रित आवेदनों पर दावा आपत्ति जारी किये जाने हेतु समिति की आयोजित बैठक में अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक सर्व साधारण की सूचना हेतु बाल विकास परियोजना कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई जिला दुर्ग एवं नगर पालिक निगम रिसाली के कार्यालय परिसर एवं नगर पालिक निगम भिलाई के कार्यालय परिसर में निर्धारित स्थान पर चस्पा किया गया है। उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरियता एवं प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा आपत्ति हो तो मय साक्ष्य के 12 मई से 22 मई 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 जुनवानी चिखली मुख्य मार्ग जुनवानी भिलाई में अपनी लिखित दावा आपत्ति कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते हैं। उक्त समय सीमा के पश्चात कोई भी दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किये जाएगें।