भिलाई। 19 दिसम्बर, 2024 (सीजी संदेश) : बौद्ध समाज चिखली जिला बालोद द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित बौद्ध धम्म दीक्षा महोत्सव पूज्य भंते महेंद्र थेरो की प्रमुख उपस्थिति व दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम के मुख्य आतिथ्य तथा महेंद्र गजभिये अध्यक्ष बौद्ध समाज चिखली, संजय नंदा संरक्षक, वीरेंद्र बोरकर संचालक सुकीति इंडिया न्यूज चैनल छत्तीसगढ़, डीपी नोन्हारे, प्रमोद कावडे वरिष्ठ समाजसेवी, एडवोकेट मनोज मून प्रदेश उपाध्यक्ष, राजू मेश्राम प्रदेश कोषाध्यक्ष, संतोष भीमटे प्रदेश सचिव, भागवत शेंडे, गौतम खोब्रागड़े, शरद वाघमारे दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के विशेष आतिथ्य मे संपन्न हुआ।*
*समारोह के प्रारंभ मे तथागत गौतम बुद्ध, गुरु घासीदास और डा. बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किये गये। भंते महेंद्र थेरो द्वारा चिखली के 54 उपासको को त्रिशरण और पंचशील प्रदान कर बौद्ध धम्म की दीक्षा दी गई। दीक्षित बौद्धो को धम्म देशना देते हुए भंते ने कहा कि डा. बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा दी गई बाईस प्रतिज्ञाओ का पालन कर स्वयं को शुद्ध और बुद्ध बनाया जा सकता है। श्री मेश्राम ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध और परम पूज्य गुरु घासीदास के शिक्षा, संयम, मध्यम मार्ग, मैत्री प्रेम करुणा और संगठन की एकजुटता के साथ दृढ़संकल्पित होकर आदर्श बौद्ध समाज की स्थापना करना हम सबका सामूहिक दायित्व व कर्तव्य है। विरेन्द्र बोरकर ने कहा कि वर्तमान के तकनीकी युग मे भी अनेक दकियानूस लोग समाज मे है जिनका पर्दाफाश कर सामाजिक कुरीतियो के खिलाफ समाज मे जागरुकता लाने का काम सुकीति इंडिया चैनल ने पूर्व मे भी किया है और भविष्य मे भी इस दिशा मे सतत प्रयासरत रहेंगे। डीपी नोंहारे पूर्व आईएफएस व प्रमोद कावडे ने कहा कि सिर्फ दिखावा करने से काम नही चलेगा धरातल पर रहकर नियमो का कर्मठता से पालन करके ही हम सच्चे बौद्ध बन सकते है। समारोह का संचालन विरेन्द्र बोरकर विनोद कुमार ने और आभार प्रदर्शन का भाषण महेंद्र गजभिये संजय नंदा अंजलि गजभिये आशा गजभिये ने किया। धम्म दीक्षा समारोह मे दीक्षित लोगो के अलावा अन्य ग्रामीण क्षेत्रो से आये अनेक लोग उपस्थित थे।