रायपुर। 29 अक्टूबर, 2025, (सीजी संदेश) : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के दिशा निर्देशन में आज 29 अक्टूबर को उरकुरा, सरोना एवं मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (गुड्स) शेष मणि पांडे ने यात्रियों के साथ “अमृत संवाद” किया।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक संवाद किया। उपस्थित नागरिकों एवं यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्टेशनों पर किए जा रहे विकास एवं पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए । इन सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।
अमृत संवाद में कहा कि “अमृत संवाद” कार्यक्रम का उद्देश्य रेल प्रशासन और नागरिकों के बीच एक सशक्त एवं सीधा संवाद स्थापित करना है । भारतीय रेल को अधिक आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित, यात्री-अनुकूल एवं जन-केंद्रित बनाने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है । उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुझाव रेलवे की प्रगति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और इन सुझावों को नीतिगत रूप से लागू करने के लिए गंभीरता से विचार किया जाएगा ।
इस अवसर पर अधिकारीगण, रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



