भिलाई। 21 फरवरी, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसायटी की आमसभा सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित सभी सदस्यो ने कार्यकारिणी मे कांट्रेक्टर एंव श्रमिकों के हित मे रखी गयी सभी मांगों का अनुमोदन किया एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा एक तरफा मनमानी किए जाने की स्थिति मे सभी कांट्रेक्टर से एकजुटता का आह्वान किया क्योंकि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन श्रमिकों की भागीदारी की बात तो करता है लेकिन लाभ की स्थिति मे श्रमिकों को दरकिनार कर देता है इसलिए टेंडर मे ही न्युनतम वेज के प्रावधान से लेकर क्वाटर तथा चिकित्सा सुविधा प्रदान करना प्रबंधन ही सुनिश्चित करें आमसभा मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष सीजू एंथोनी, कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष वी के बाबू, जावेद अंसारी, राजेश सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, राजेश गीड, एम मोहन, कमल अवस्थी, राजेश सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, नंदु खंडेलवाल, राजेश शर्मा, राजू सिंह, शिव लखन, मोहन नायडू,आर के गुप्ता, राकेश यादव, वीर बहादुर सिंह, आइ ए दास, आर के सिन्हा, शंकर प्रसाद शर्मा, के चंद्रशेखरन, सी सतीश कुमार, बी के ठाकुर, अभय कुमार, जगन्नाथ पाल, अरूण वर्मा, शशी गुप्ता, मंजूर आलम, वी के मोहम्मद, महिपाल सिंह, सतीश दिमान, भानु प्रताप साहु, सर्वजीत सिंह इसरार अहमद, तारक सत्यदेव, विवेक कुमार, सैय्यद मीराज अली सहीत सैकड़ों की संख्या मे कांट्रेक्टर सदस्य मौजूद थे।