भिलाई। 19 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश ) : जब अयोध्या के राममंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला पहली बार प्रवेश ले रहे थे उसी संध्या शहर के अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट में कान्हा महाराज एवं उनके टीम अपनी रामभक्ति के संगीत से ट्रस्ट परिसर में बैठे रामभक्तों को सराबोर कर रही थी ।
रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनुष्ठान में रामदरबार मंदिर के प्रांगण में अग्र महिलाओं ने भव्य रामलीला की प्रस्तुति दी। भिलाई के कान्हा महराज एवं उनकी टीम ने श्रीराम, हनुमान एवं भगवान शिव के भजनों से जो समा बांधा तो दर्शक अपनी जगहों से हिले तक नहीं। आयोजन को सम्बोधित करते हुए चेयरमेन विजय अग्रवाल ने इस दिन की सबको बधाई देते हुए कहा कि राम सबके है, राम सबमें है और राम सब जगह है। मैनेजिंग ट्रस्टी सुधीर अग्रवाल ने इस अवसर पर आयोजन की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि भारत के एक सौ दस करोड़ हिन्दू ही नहीं बल्कि अन्य धर्मावलम्बियों के दिलों में भी भगवान राम बसते है। इसलिए विश्व के 56 देशों के 150 करोड़ राम भक्तों को 22 जनवरी का आमंत्रण भेजा गया है। महासचिव सत्यप्रकाश बंसल ने आयोजन की सफलता के लिये विशेष रूप से महिला मंडल को साधुवाद देते हुए कहा कि आज का यह आयोजन महिलाओं की मेहनत से भव्य रूप ले सका है उन्होनें राष्ट्रीय सेवक संघ के पदाधिकारी विजय अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयासों से ट्रस्ट परिसर में भक्तिमय आयोजन संभव हो पाया। महिला मंडल की उषा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, निर्मला बंसल, कमलेश गोयल, नीलू अग्रवाल, वंदना गुप्ता एवं प्रीति राजगढ़िया के सहयोग से अयोध्या से प्राप्त अक्षत एवं पताका का वंदन कर कलश स्थापित किये गये। इन्होनें पूरे विधि-विधान से आज के इस अनुष्ठान को संपन्न कराया ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल एवं उनके परिवार का विशेष सहयोग रहा। उपाध्यक्ष कमलनारायण रूंगटा, राधेश्याम अग्रवाल का विशेष मार्गदर्शन रहा । आज के इस आयोजन में महेन्द्र सक्सेरिया, राधेश्याम कीर्तुका, घनश्याम अग्रवाल, रमेश चन्द मित्तल, कैलाश रूंगटा, पंकज कीर्तुका, रमेश बंसल, प्रकाश खेतान एवं बृजमोहन गोयल के अलावा भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।