भिलाई 24 सितंबर 2025। एक अधेड़ की मौत के बाद यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने उनका अतिम संस्कार किया है। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह को कॉल आया की कृष्ण नगर सुलभ में रह कर काम करने वाले परिवार रहते थे। उनमें से आज उनकी पिता की मृत्यु हो गई अंतिम संस्कार करना है। थाने में बच्चों को रखा गया है और मृत शरीर को मर्चुरी मैं रखा गया है। थाने में जानकारी लेने पर मृतक का नाम अस्लम खान बताया गया। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई सिर्फ सिख परिवार के लिए बनाई गई है इसीलिए इंदरजीत सिंह जी ने स्वयं के खर्च पर सेवा करने की सोची और मुस्लिम समाज से बात करके उनका अंतिम संस्कार किया। बच्चों के लिए थाने में खाने की व्यवस्था भी इंद्रजीत सिंह ने करवाई। स्व अस्लम खान का अंतिम संस्कार मुस्लिम समाज के साथ मिलकर 23/09/25 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया। मुस्लिम समाज से हुसैनी सेना अध्यक्ष सोहेल खान अपनी टीम और भिलाई जन सेवा से निजाम खान , जुल्फिकार , इशरद अहमद आदि लोग मौजूद थे। सुपेला थाना का सहयोग रहा ।
एक अधेड़ की मौत के बाद यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने किया अंतिम संस्कार

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment