भिलाई 25 अप्रैल 2023। जयंती स्टेडियम स्थित आयोजित शिव महापुराण कथा की कथा में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव अपनी मां के साथ पहुंचकर कथा का श्रवण किए। आज आयोजन के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ पर बिराजे। भव्य पूजा आरती की गई और हर हर महादेव के जयकारे के साथ के साथ कथा शुरू की गई। इस पावन अवसर पर भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव अपनी माँ के साथ कथा स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ को प्रणाम किया और प्रसिद्ध कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा के दर्शन करते हुए उन्हें भी प्रणाम किये। इसके बाद अपनी माँ के साथ बैठ कर विधायक श्री यादव ने भी शिव महापुराण की कथा सुनी। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। विधायक श्री यादव कहना है की हम सब के लिए बड़ी ही सौभाग्य की बात है कि हमारे जिले में हमारे भिलाई शहर में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भिलाई की पावन धरा पं प्रदीप मिश्रा जी आगमन भी हम सब के लिए बहुत ही हर्ष की बात है। उनके श्री मुख से कथा सुनने का अवसर भी सौभाग्य से प्राप्त हुआ है।
अपनी मां के साथ कथा स्थल पहुंचकर विधायक ने सुनी एकांतेश्वर महादेव की कथा,,,,,, आज कथा का पहला दिन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment