भिलाई 13 नवंबर 2024। भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस लगने से तीन लोग गभीर हालत में सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं दो ठेका कर्मचारी की स्थिति ठीक है। भिलाई इस्पात सयंत्र मैं लगातार दुर्घटना घटित हो रही है आए दिन किसी न किसी कर्मचारियों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। मिली जानकारी के मताबिक ब्लास्ट फर्नेस-6 कैपिटल रिपेयर के दौरान स्टोव नंबर 18 में गैस रिसाव तीन मजदूरों चपेट में आ गए।बेहोशी की हालत में मजदूरों को मेन पोस्ट से सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया। तीन में से एक मजदूर की हालत ज्यादा खराब है। गैस लगने की खबर हवा की तरह फैल गई और आला अधिकारी सब घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर मोहम्मद मेराज, हरिचरण और मोहन लाल गुप्ता गैस लगा था। ब्लास्ट फर्नेस-6 में गैस रिसाव की खबर आ रही है। इसकी चपेट में 3 मजदूर आ गए हैं। गैस लगने की वजह से मजदूर बेहोशी की हालत में आ गए थे। ब्लास्ट फर्नेस-6 कैपिटल रिपेयर पर है। इसको चालू करने की तैयारी है। इससे पहले स्टोव को हीट किया जा चुका है। स्टोव नंबर 18 में गैस रिसाव हुआ है। भिलाई इस्पात संयंत्र में कई बार गैस रिसाव हुआ है जिसमें कई बीएसपी कर्मी की जान भी चली गई हैं । कई अधिकारी आज तक निलंबित है जिनकी जांच चल भी रही हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र में हुआ हादसा गैस लगने से तीन घायल एक की हालत गंभीर
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment