भिलाई 13 मई 2025। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग, प्रवर्तन विभाग तथा टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में एक संयुक्त अभियान चलाकर सेक्टर-7, भिलाई नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित अवैध बस्ती से लगभग 400 अवैध बिजली कनेक्शन हटाए गए। यह कार्रवाई माननीय संपदा न्यायालय के दिनांक 10 मई 2025 आदेश क्रमांक 407, के अनुपालन में की गई। इस वृहद कार्रवाई के दौरान अवैध बस्ती में निवास कर रहे कुछ लोगों द्वारा एकत्र होकर विवाद की स्थिति उत्पन्न की गई और सड़क जाम करने का प्रयास किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने हेतु कोतवाली थाना प्रभारी श्री प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। पूरे अभियान में अवैध विद्युत कनेक्शनों का विच्छेद कर टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा लगभग 2,000 मीटर अवैध विद्युत तार जब्त किये गए।उल्लेखनीय है कि जांच में पाया गया कि अवैध कब्जाधारियों द्वारा अत्यंत खतरनाक ढंग से यह अवैध बिजली आपूर्ति ली जा रही थी, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि की संभावना बनी हुई थी। कई स्थानों पर केबल को सड़क पार कर खुले में छोड़ा गया था, जिससे राहगीरों की सुरक्षा को गंभीर खतरा था।सूत्रों के अनुसार, स्थानीय माफियाओं द्वारा लोगों को अवैध कनेक्शन देकर उनसे पैसे की वसूली की जाती थी। विद्युत चोरी के इस संपूर्ण प्रकरण पर अब वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।इस संयुक्त कार्रवाई में प्रवर्तन विभाग, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, पीएचडी विभाग, कोतवाली पुलिस थाना, महिला पुलिस बल, निजी सुरक्षा कर्मी, महिला गार्ड सहित लगभग 80 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने शांति एवं व्यवस्था बनाए रखते हुए अभियान को सफल बनाया।गौरतलब है कि अवैध बिजली कनेक्शन के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। गलत तरीके से जोड़े गए तारों के कारण शॉर्ट सर्किट, आग लगने और करंट लगने जैसी दुर्घटनाएँ हो सकती हैं, जो लोगों की जान और संपत्ति के लिए खतरे का कारण बनती हैं।नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही तेज गति से जारी है। बड़ी संख्या में बीएसपी आवासों से कब्जाधारियों को बेदखल कर सम्पदा न्यायलय को सुपुर्द किया गया। यह कार्यवाही आगे भी सभी अवैध आवासों और अवैध कब्जों को खाली करवाने तक चलती रहेगी। प्रवर्तन अनुभाग ने टाउनशिपवासियों को निर्देशित किया है कि वैध तरीके से सभी आवश्यक बिलों को भुगतान करते हुए निवासरत आबंटियों को छोड़कर सभी अवैध कब्ज़ा खाली कर देवें, अन्यथा तदनुसार बीएसपी प्रबंधन द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बस्ती से लगभग 400 अवैध बिजली कनेक्शन कटे,,,,, अधिकारियों से नोंकझोंंक ,राजनीतिकों का बयान बाजी जारी

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment