भिलाई 18 अप्रैल 2024 ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग में दुर्गा मंदिर स्कूल के पास आज शाम लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ट्रक टेलर ड्राइवर ने एक युवक को रौंद दिया। ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना इतना दर्दनाक था कि ट्रक ट्रेलर उसके सिर और चेहरे को पूरी तरह कुचल दिया। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि हेमलाल सूर्यवंशी 38 वर्ष पिता महाराणा लाल सूर्यवंशी रोज की तरह डामर फैक्ट्री में काम करने के लिए निकला हुआ था, कि ट्रक ट्रेलर क्रमांक CG04 जब 3597 ने कुर्सी पर मंदिर के पास अपनी चपेट में ले लिया जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को घटना की जैसे ही जानकारी लगी घटनास्थल पर दौड़ पड़े ।शव को देखकर उसकी पत्नी अचेत हो गई। मृतक के पत्नी के दो छोटे बच्चे है उन्हे लेकर रो-रो कर बुरा हाल था। धीरे-धीरे आसपास के मोहल्ले वासी इकट्ठे हो गए तथा 5:45 बजे धरना प्रदर्शन करने लगे। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। आसपास के लोग भी परिजनों के साथ रोड पर धरने पर बैठे हुए थे। पुलिस प्रशासन के बीच मुआवजे और नौकरी को लेकर बात नहीं बन रही थी। सड़क के दोनों और दो घंटे के भीतर 3 किलोमीटर का जाम लग गया था। लगातार प्रदर्शन से प्रशासन के भी माथे में बल पड़ रहा था।भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने ड्राइवर के परिजन से बात कर मामले को शांत कराया और ड्राइवर के परिजन को मदद करते 25000 का मुआवजा प्रदान कर सड़क जाम को खुलवाया।
अध्यक्ष ने बताया कि आगे और मदद संगठन के तरफ से मदद किया जाएगा उनके बच्चों को शिक्षा के लिए कोई कमी नहीं आएगी। 25000 की राशि प्रशासन की ओर से सीएसपी ने परिजनों को सोपा। घटनास्थल पर महासचिव मलकीत सिंह लल्लू ,जोगा राव, सत्यम शर्मा, पितांबर साहू ,मनजीत सिंह, यातायात प्रभारी सतीश ठाकुर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, थानेदार सहित अनेक पुलिस बल उपस्थित थे।