भिलाई 13 अप्रैल 2025। शहर में वारदात थमने का नाम भी नहीं ले रहा है। आए दिन चाकू बाजी आम बात हो गई है। जवान युवक मरते मरते बचा है। एक युवक को चाकू मार तीन युवक फरार हो गए हैं। बीती रात तीन युवकों ने मिलकर एक युवक के ऊपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है।
युवक का नाम संदीप बघेल बताया जा रहा है। जो कि गौतम नगर का रहने वाला है। दरअसल संदीप अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इस बीच तीन युवा आए और संदीप के साथ बातचीत करने लगे। फिर गाली गलौज करते हुए एक युवक ने जेब से चाकू निकाला और संदीप बघेल पर प्रहार करके वहां से रफू चक्कर हो गया । संदीप के साथ खड़े युवकों ने चाकू बाज को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे फरार हो गए। संदीप को सुपेला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के भेजा गया है। इस मामले में सुपेला थाना मामला दर्ज कर विवेचना जुट गई हैं।