भिलाई 21 दिसंबर 2024। स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन स्मृति कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला मैच साइ राम ग्रुप एवं भिलाई प्रेस 11 के मध्य खेला गया । प्रेस 11 ने टॉस जीत का क्षेत्र रक्षण करने का फैसला किया बैटिंग करने उतरे साइ राम ग्रुप की टीम ने सुभाष के 50 रनों की बदौलत निर्धारित आठ ओवरों में 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई प्रेस की टीम निर्धारित आठ ओवरों में 115 रानी बन पाई। साइन राम ग्रुप के सुभाष को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच दुर्ग पुलिस एवं फार्मा 11 के मध्य खेला गया। दुर्ग पुलिस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया। फर्म 11th की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाएं ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग पुलिस की टीम 92 रन बन पाई मैन ऑफ़ द मैच फार्मा 11k अमृतेश रहे। तीसरा मैच मोहल्ला क्रिकेट में वार्ड 18 एवं वार्ड 26 के मध्य खेला गया। वार्ड 18 नेटवर्क जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। जुनैद के 19 रनों की बदौलत 72 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी 7.5 ओवर में मैन ऑफ द मैच जुनैद रहे। मैच के अंपायर धनंजय सिंह एवं आशीष सिंह स्कोर पीयूष मिश्रा कॉमेंटेटर शिव तिवारी एवं आशीष त्रिपाठी थे। पहला मैच वार्ड 19 राजीव नगर एवं वार्ड 30 प्रगति नगर के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच एबीएस राजनांदगांव एवं भिलाई पुलिस के मध्य तीसरा मैच शिवनाथ ऑटोमोबाइल एवं उद्योग चैंबर के मध्य चौथा मैच ग्रामीण बैंक विरुद्ध केंद्रीय जीएसटी के मध्य खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला एवं अमित अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर थे । उक्त जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन ने दी है।
वैशाली नगर में चल रहा है रोमांचकारी मैच, देखने के लिए जूट रही है भीड़ ,,,,,छक्के और चौक के बीच थानेदार भी मार रहे हैं सिटी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment