रायपुर 08अक्टूबर 2025।भारतीय रेलवे में स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं रायपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज दिनांक 08 अक्टूबर को “स्वच्छ परिसर थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनी में गहन सफाई अभियान चलाया गया। मंडल के नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों परिसरों में स्वच्छता का गहन निरीक्षण किया गया। मंडल के कार्य स्थल, कोचिंग डिपो दुर्ग, आर आर ओ एच डिपो दुर्ग, इलेक्ट्रिक लोको शेड भिलाई, रायपुर स्टेशन क्रू लॉबी, रेलवे कॉलोनी रनिंग रूम रेलवे अस्पतालों में स्वच्छता के लिए गहन अभियान चलाया गया।सभी प्रमुख स्टेशनों के साथ ही साथ छोटे-छोटे स्टेशनों में भी स्वच्छता अभियान के तहत विशेष साफ-सफाई की गई। यात्रियों को बताया गया की पानी की खाली बोतल पटरी पर न फेके, इन बोटलों को बोटल क्रशर मशीन में डालें। स्टेशन परिसर स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के प्रति जागरूक भी किया गया।
स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत आज “स्वच्छ परिसर थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनी में गहन सफाई अभियान चला

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment