बेमेतरा 14 दिसंबर 2025।बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट भीमभौरी में 10 से 13 सितंबर तक शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी” 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत 1056 गर्भवती माताओं का गर्भोत्सव संस्कार एवं 93 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या आदर्श विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया, जो सामाजिक समरसता, नारी सम्मान एवं भारतीय संस्कृति का अनुपम उदाहरण है।आज कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू उपस्थित रहे l इसके साथ पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल,रजक कार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक,भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे l सांसद विजय बघेल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे संस्कारात्मक आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं और भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शांति कुंज हरिद्वार एवं आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की।इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के विराट एवं अनुशासित आयोजनों के पीछे आयोजन समिति, शांति कुंज हरिद्वार परिवार, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं सैकड़ों स्वयंसेवकों का अथक परिश्रम छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने सेवा भावना, समर्पण और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ इस संस्कार महोत्सव को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक साहू ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और समाज को संस्कारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। अंत में विधायक दीपेश साहू ने सभी नवविवाहित जोड़ों को नवदांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय, समृद्ध एवं संस्कारपूर्ण जीवन की मंगलकामना की।
संस्कारों से सशक्त समाज का होता हैँ निर्माण : विजय बघेल,,,,,सिलघट में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



