भिलाई तीन 24 जुलाई 2025। सावन के पावन पवित्र माह में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी दुर्ग एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है। शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में 27 जुलाई रविवार को प्रातः 6:00 बजे, खारून नदी कुम्हारी से शिवनाथ नदी महमरा एनीकट, दुर्ग तक विशाल शिवनाथ कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा में जिला एवं प्रदेभर के नागरिक शामिल होकर हर हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष के साथ भगवा रंग में रंगकर सनातन एकता, सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक जागरण का संदेश देंगे।
कांवड़ यात्रा के संरक्षक उपकार चंद्राकर ने कहा प आचार्य नरेंद्र शास्त्री महाराज द्वारा निर्देशित शिव भक्त कावड़ियों इस बार प्रदेश के इतिहास में पहली बार 1008 मीटर लंबा भगवा ध्वज लेकर चलेंगे। यह यात्रा केवल भक्ति का उत्सव नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग, समाज व समुदाय को जोड़ने वाला सांस्कृतिक आंदोलन है। हजारों शिवभक्त, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण, शहरी, युवा, महिलाएं, संत, सामाजिक कार्यकर्ता एक ही लक्ष्य और भाव के साथ कांवड़ लेकर इस पवित्र यात्रा में सहभागी बनेंगे। शिवनाथ कांवड़ यात्रा हर वर्ष दिव्य एवं भव्य आकार ले रहा हैं। 27 जुलाई को पूरा क्षेत्र हर हर महादेव के जयघोष के साथ गूंज उठेगा। इस वर्ष की हमारी यात्रा विशेष रूप से सनातन एकता और सामाजिक समरसता को समर्पित है। यात्रा में सतनामी, आदिवासी, गोंड, कंवर, यादव, साहू, रजक, विश्वकर्मा, कुर्मी, तेली, माहरा, ब्राह्मण, वैश्य, ठाकुर, सिंधी, जैन आदि समाजों के भाई-बहन इस यात्रा में कांवड़ लेकर सहभागी बनेंगे। कई ऐसे समाजों के युवा-युवतियाँ भी पहली बार इस यात्रा में कांवड़ उठाएंगे जिन्हें अतीत में सनातन से दूर करने का षड्यंत्र रचा गया, यह यात्रा उस सांस्कृतिक पुनःस्थापन का प्रतीक है। यह यात्रा घोषणा है कि सनातन संस्कृति सभी समाजों की आत्मा है ये सब इसके उत्तराधिकारी हैं। यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, समरसता, एकता एवं ऊर्जा का महासंगम होगी।
कांवड़ यात्रा समिति के संयोजक विपिन चंद्राकर ने कहा कि हमारी इस यात्रा को सफल बनाने एवं हमारे पावन उद्देश्यों का साक्षी बनकर शुभकामना देने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ज, जामडी पाटेश्वर धाम संत रामबालक दास महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्युवराज पांडेय , पूर्व प्रांत संघचालक RSS बिसरा राम यादव , विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी श्द्रशेखर वर्मा , योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिंहा, भाजपा के सांसदगण, विधायकगण, जिला व नगर पदाधिकारीगण, संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, सेवा भारती, ABVP, संस्कार भारती, सतनामी, गोंड, यादव, साहू, रजक, कुर्मी, तेली, माहरा, ब्राह्मण, वैश्य, ठाकुर, सिंधी, जैन, विश्वकर्मा आदि के प्रमुख संगठन एवं समाज के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम प्रमुख सुरेंद्र साहू ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि देवों के देव भगवान महादेव का आशीर्वाद लेकर कांवड़ यात्रा हजारों की संख्या में कांवड़ियों के साथ सुबह 6:00 बजे खारुन नदी कुम्हारी से शिवनाथ नदी महमरा घाट दुर्ग के लिए निकलेगी। समापन: सायं 7:00 बजे, शिवनाथ नदी महमरा एनीकट, दुर्ग में भव्य शिवनाथ गंगा आरती एवं आतिशबाजी के साथ होगी। कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए यात्रा मार्ग में सेवा शिविर, प्राथमिक चिकित्सा, जलपान व विश्राम व्यवस्था समिति, सामाजिक संगठन व स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही है।शिवनाथ कांवड़ यात्रा एक यात्रा नहीं, यह समाज को जोड़ने का विराट संकल्प है। यात्रा मार्ग पर विभिन्न गांवों व नगरों के कांवड़िया भी जुड़ते जाएंगे।शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के कार्यक्रम प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा को भव्य – दिव्य – नव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए गांव एवं शहरों के शिवभक्तों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव लेकर योजना बनाया गया हैं। यह कांवड़ यात्रा बहुत दूरी वाला कांवड़ यात्रा हैं। कांवड़ यात्रा में भव्य डीजे, मनमोहक शिव पार्वती झांकी, ढोल नंगाड़ा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और भक्ति से ओतप्रोत दलों द्वारा भव्य प्रस्तुती, खारुन नदी तट महमरा घाट में गंगा आरती के तर्ज पर शिवनाथ गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ एवं शिवनाथ का आरती कर आशीर्वाद लेंगे। समस्त श्रद्धालुओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओं, युवाओं एवं आमजन से आह्वान है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में सहभागिता कर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करें।इस अवसर पर शिवनाथ कांवड़ यात्रा समिति के सदस्य विकास अग्रवाल, आकाश ठाकुर,राहुलभोसले,आशीष शुक्ला,कुलदीप शर्मा,तुलसी ध्रुव,महेंद्र साहू,सम्यक तिवारी,राकेश यादव, उदय भास्कर,रूपेंद्र,अखिल वर्मा,कृष्णा साहू,समीर अग्रवाल प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
एक राष्ट्र, एक धर्म, एक समाज “सनातन एवं मानवता” के उद्देश्य को लेकर खारुन से शिवनाथ नदी तक 27 जुलाई को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment