भिलाई। 07 मार्च, 2025, (सीजी संदेश) : मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सीजू एन्थोनी की अध्यक्षता मे राजस्व करो एवं अन्य विषयो पर बैठक आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई के अन्य भवनो पर लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व करो की वसूली सुनिश्चित की जावे. बिना अनुमति भवनो के निर्माण की जाँच की जाए, तथा निगम नियमानुसार ऐसे निर्माण के खिलाफ कार्यवाही की जाए, अनाधिकृत निर्माण पर, सख्त कार्यवाही की जाए, राजस्व प्रकरण का समय पर निराकरण किया जाए, आगामी दिनो में स्वच्छता को लेकर होने वाले निरीक्षण को देखते हुए सभी सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया कि शहर के शासकीय सम्पत्ति पर लगे होर्डिंग तथा सडक पर रखे दुकान के स्टैंडिंग बोर्ड को तत्काल हटाया जावे. बैठक के दौरान अन्य राजस्व प्रकरण पर भी चर्चा की गई.
बैठक में राजस्व अधिकारी जे. पी. तिवारी, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, शरद दुबे, बसंत देवांगन, बालकृष्ण नायडू, अनिल मेश्राम सहायक अधीक्षक बी. एल. असाटी, शिव शर्मा आदि उपस्थित थे।