भिलाई। 19 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : कौशल उत्कल युवा शक्ति जन कल्याण समाज, दुर्ग -भिलाई द्वारा 24 अगस्त रविवार को नुआखाई के शुभअवसर पर भव्य नुआखाई शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि दोपहर 3 बजे से सेक्टर 1 BSNL चौक से प्रारंभ होकर सेंट्रल एवेन्यू, होते हुए सेक्टर 9 में पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा। आयोजन का यह 4था वर्ष है। ज्ञात हो कि नुआखाई पर्व पर शोभायात्रा निकालने की परंपरा दुर्ग -भिलाई कौशल उत्कल युवा शक्ति जन कल्याण समाज द्वारा ही प्रथम बार की गई थी। जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी नुआखाई पर्व पर शोभायात्रा निकालने परंपरा शुरू हुई। दुर्ग -भिलाई के इस शोभायात्रा में चरोदा, कुम्हारी, देवबलोदा, पुरैना, उतई, अहिवारा, जामुल, सहित आसपास के इलाकों में निवास करने वाले हजारों उत्कल वासी सम्मिलित होंगे।