भिलाई 26 दिसंबर 2024। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय सामुदायिक शिविर का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय की बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं को भगवान श्रीराम के ननिहाल तथा उनकी माॅं माता कौशल्या के जन्मस्थान होने की वजह से प्रसिद्ध रायपुर शहर से 17 किमी दूरी पर स्थित इसी जिले के चंदखुरी गाँव ले जाया गया। इस सामुदायिक शिविर में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा चंदखुरी गाँव में ग्रामवासियों को समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों और उसके दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए एक जागरूकता रैली निकाली गई । छात्राओं ने गाँव में पारिवारिक सर्वे का कार्य भी किया । जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार से जानकारी लेकर छात्राओं द्वारा सर्वे फॉर्म भरा गया । तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा ग्राम के सामुदायिक मंच पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गई । शिक्षिकाओं और छात्राओं ने “ माता कौशल्या मंदिर “ के दर्शन किए । भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने एक दिवसीय शिविर के आयोजन पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सामुदायिक शिविर बी.एड. पाठ्यक्रम के अंतर्गत एक गतिविधि है । प्रतिवर्ष शिक्षा विभाग द्वारा इसका आयोजन किया जाता है । इस एक दिवसीय शिविर में शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित तथा अन्य सहायक प्राध्यापिकाएँ डॉ. हेमलता सिदार,डॉ. भावना चौहान,नाज़नीन बेग,आशा आर्य, काकोली सिंघा,सत्यम मिश्रा, एवं शकीबा उपस्थित रही।
भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड. प्रशिक्षुओं के लिए सामुदायिक शिविर का हुआ आयोजन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment