भिलाई 16 अगस्त 2025। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े ही उत्साह, गर्व और जोश से मनाया। ग्रुप द्वारा संचालित सभी स्कूलों में चेयरमैन के.के. झा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों और नृत्य से सभी में जोश भर दिया। स्टूडेंट्स ने हाल ही में हुई पुलवामा आतंकी घटना एवं सिंदूर अभियान को मंच पर प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया।ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीय गान और स्कूल थीम सॉन्ग से टीचर्स एवं स्टूडेंट्स ने तिरंगे को अपनी सलामी दी। तत्पश्चात स्टूडेंट्स ने देशभक्ति गीत “मेरा मुल्क मेरा देश” की धमाकेदार प्रस्तुति देकर सभी के मन में देश के प्रति जज्बा पैदा कर दिया। इस प्रस्तुति के साथ ही हाथों में तिरंगा लिए स्टूडेंट्स जब स्केटिंग करते हुए मंच के सामने पहुंचे तो तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल परिसर गूंज उठा।चेयरमैन श्री झा ने इस अवसर पर कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतीय के हृदय में उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना से भर देता है। देश को आजाद हुए 78 साल पूरे हो गए हैं। यह विशेष दिन केवल स्वतंत्रता दिवस की सालगिरह का उत्सव नहीं है, बल्कि यह आजादी व लोकतंत्र की भावना को कायम रखता है और प्रत्येक भारतीय के दिल और दिमाग में देशभक्ति का उत्साह जगाता है। इस राष्ट्रीय पर्व को भारत के सभी धर्मों व जातियों के लोग लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्टूडेंट्स ने पोयम सुनाया और इंडिपेंडेंस डे पर भाषण दिया। वहीं प्री प्राइमरी के स्टूडेंट्स ने आकर्षक रंगारंग वेशभूषा में सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए मनमोहन नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर प्रिंसिपल विभा झा ने कहा कि आजादी मिलने के बाद 78 वर्षों में हमने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। शिक्षा, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, खेल, सैन्य शक्ति, विदेश नीति, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, उत्पादन हर मोर्चे पर भारत अपनी ताकत का लोहा मनवा चुका है। भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अग्रणी स्थान बना चुका है। भारत का परमाणु शक्ति संपन्न बनना, चंद्रयान-3 की सफलता और कोविड-19 वैक्सीन बनाना, पोलियो मुक्त, डिजिटल क्रांति, यूपीआई लेन-देन होना इसके बड़े प्रमाण है।हालांकि अभी भी बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। भारत को अभी भी विकसित राष्ट्र का तमगा हासिल करना है। ग्रुप के डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने भी इस अवसर पर स्टूडेंट्स को संबोधित किया।ग्रुप द्वारा संचालित केएच मेमोरियल स्कूल, केएच टीनी टाट जवाहर नगर, केएच टीनी टाट जामुल और केएच टीनी टाट दुर्ग के स्टूडेंट्स ने देशभक्ति गीतों और नृत्य की कई प्रस्तुतियां दीं।समारोह का समापन सभी स्टूडेंट्स को चॉकलेट वितरण से किया गया।
स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतीय का हृदय गर्व और देशभक्ति की भावना से भर जाता है: के.के. झा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment