भिलाई। 14 अगस्त, 2025 , (सीजी संदेश) : 19 वा ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कप कराटे चैंपियनशिप नईं दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में 7 अगस्त से 10 अगस्त 2025 को आयोजित हुआ। जिसमें 29 राज्यों से 2500 बच्चों ने भाग लिया। इस्पात क्लब सेक्टर 7 से जी. भरत ने भाग लिया एवं सब जूनियर 13 वर्ष 65 किलो वजन में जी. भरत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस्पात क्लब सेक्टर 7 में कराटे प्रशिक्षक जी. अमर से प्रशिक्षण प्राप्त कर जी. भरत ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामंत्री एवं इस्पात क्लब सेक्टर 7 के सचिव चन्ना केशवलू ने प्रशिक्षक जी. अमर एवं जी. भरत को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।