भिलाई। 08 अगस्त, 2025, (सीजी संदेश) : वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के प्रयास से भिलाई निगम अंतर्गत अनेक वार्डों में कुल 4 करोड़ 93 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। विधायक रिकेश सेन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त करते हुए इस स्वीकृति से अनेक वार्डों में पाईप लाईन विस्तार, सीसी रोड, नाली व पुलिया निर्माण सहित अन्य विकास कार्य होंगे।
विधायक श्री सेन ने बताया कि वार्ड-12 आर्य नगर क्षेत्रांतर्गत शिव विहार एवं छग कालोनी में सीसी रोड निर्माण कार्य, वार्ड-14 शांति नगर कृपाल नगर सड़क-2 एवं 3 में नाली निर्माण, वार्ड-3 मॉडल टाउन एवं विनोबा नगर में सीसी रोड निर्माण, वार्ड-8 संजय नगर कुम्हार पारा के विभिन्न स्थानों में सीसी रोड, महात्मा ज्योतिबा फुले चौक से काली बाड़ी चौक तक मार्ग एवं पुलिया चौड़ीकरण कार्य, वार्ड-15 अम्बेडकर नगर सड़क-3 सीमेंटीकरण रोड, वार्ड-3 मॉडल टाउन, कृष्णा मंदिर से कुलदीप बाबूलाल सिंह घर तक तथा शिवाजी चीक से सुर्या अपार्टमेंट तक पेवर ब्लॉक, जोन-1 नेहरू नगर, जोन-2 वैशाली नगर, जोन-3 मदर टेरेसा नगर सहित अन्य जोन क्षेत्र अंतर्गत नालियों से गुजरने वाली पाइप लाइन को डीआई पाइप लाईन से इनकेंसिंग करने का कार्य, वार्ड-12 आनंद पुरम फेस 2 कॉलोनी में डीआई पाइप लाईन बिछाने का कार्य, वार्ड-22 प्रगति नगर ढाँचा भवन के आस पास आंतरिक गलियों में नई डीआई पाइप लाईन विस्तारीकरण का कार्य, वार्ड-1 खम्हरिया जुनवानी श्री रेसीडेंसी कॉलोनी में पेयजल सुविधा प्रदान करने हेतु संपवेल एवं आंतरिक जलवाहिनी बिछाने का कार्य होगा।