भिलाई 05 अगस्त 2025। कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर में आयोजित “नेशनल लेवल डांस और म्यूजिक कॉम्पिटिशन- 2025” में श्री शंकरा विद्यालय, सेक्टर- 10 में अध्यनरत क्लास- 1 की छात्रा अद्रिजा दत्ता ने सब जूनियर कैटेगरी में तीन पदक जीता है। उसे शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता और फोक डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार और सोलो सांग प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार मिला है।कृष्णा कॉलेज ऑफ म्यूजिक डांस एंड फाइन आर्ट्स और केपीएस नेहरू नगर के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता 21 जुलाई से 1 अगस्त तक हुई। छात्रा अद्रिजा ने सब जूनियर कैटेगरी के तीन प्रतियोगिता में भाग लिया और तीनों में ही पुरस्कार जीता। उसकी इस सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने उसे बधाई दी है। प्रबंधन ने गर्व महसूस करते हुए कहा है कि अद्रिजा को उसकी प्रतिभा, कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हुई है। अद्रिजा के पिता देबदूति दत्ता, वेदांता में केमिकल इंजीनियरिंग हैं वही माता काजल ग्रहणी हैं।
शंकरा विद्यालय की अद्रिजा को मिले तीन,,,, पुरस्कार शास्त्रीय नृत्य और फोक डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



