दुर्ग। 03 अगस्त 2025, (सीजी संदेश) : आपरेशन विश्वास अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देशी मसाला मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में मुखबीर से सूचना मिली कि नयापारा नदी रोड दुर्ग के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखकर बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रकाश यादव बताया। जिसके कब्जे से 22 पौवा देशी मसाला शराब किमती 2,200/- रू. एवं बिक्री रकम 210/- रू. कुल जुमला 2,410/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 34(1) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक तापेश्वर नेताम, प्र.आर. चेतन साहू, आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी:- प्रकाश यादव पिता राम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नगपुरा पानी टंकी के पास चौकी नगपुरा थााना पुलगांव जिला दुर्ग
जप्त सामग्री:- 22 पौवा देशी मसाला शराब किमती 2,200/- रू. एवं बिक्री रकम 210/- रू. कुल जुमला 2,410/- रूपये