भिलाई 3 अगस्त 2025। बीएसपी एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनदास गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल भिलाई इस्पात संयंत्र के नए डायरेक्टर इंचार्ज सी .आर महापात्र से मुलाकात कर एनस्लरी के बारे में चर्चा की गई । अध्यक्ष रतनदास गुप्ता नए डायरेक्टर इंचार्ज का पुष्पगुच्छ से हार्दिक स्वागत किए एवं सभी सदस्यों का परिचय कराए ।डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा कि भविष्य में हम सभी एंसिलरी को भरपूर काम देंगे। बैठक में ई डी एम एम श्री अजय चक्रवर्ती, सीजी एम एम श्री के सी मिश्रा, सीजी एम एम श्री अयान मिश्रा उपस्थित थे।प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अध्यक्ष श्री रतनदास गुप्ता उपाध्यक्ष श्री प्रीतपाल सिंह उपाध्यक्ष श्री रितेश रायका, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश चावड़ा सचिव श्री रविशंकर मिश्रा, सचिव श्री वरुण घोष, श्री हरीश मुदलियार श्री अमित चौधरी श्री अवि सहगल आदि उपस्थित थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नए डायरेक्टर इंचार्ज सी .आर महापात्र से मुलाकात कर एनस्लरी के बारे में चर्चा
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment



