भिलाई। 02 अगस्त 2025, (सीजी संदेश) : कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 जुलाई तक आयोजित 9वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप ‘इंडियन चैलेंजर कप’ में भाग लेते हुए अविशी भट्ट ने गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, सूरीनाम, मलेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और ओमान सहित 8 एशियाई देशों के लगभग 12,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अविशी भट्ट की इस उपलब्धि पर पूरे भिलाई शहर और जिले में खुशी का माहौल है। स्कूल, समाज और खेल जगत के लोग उनकी इस सफलता की सराहना कर रहे हैं।
अविशी ने साबित किया मेहनत, समर्पण और लगन से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        