भिलाई। कोरोना केविड-19 के संकट की घड़ी में दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार फेसबुक लाइव के माध्यम से दिशा-निर्देश विशेषज्ञ एवं पुलिस अधिकारी द्वारा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भिलाईनगर के नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार यादव ने भी आम जनमानस को मार्गदर्शन दिए जिसमें प्रमुख रूप से लॉकडाऊन के दौरान लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का निराकरण किया। फेसबुक लाईव में एक व्यक्ति ने पूछा कि, एक जिले से दूसरा जिला एवं एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए क्या नियम कानून का पालन करना पड़ेगा। जिसमें सीएसपी अजीत कुमार यादव ने उन्हें बताया कि, जिलाधीश कार्यालय में जाकर ई-पास बनवा लेवे। अन्यथा सीमा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन में आम जन मानस द्वारा जो सहयोग मिला है उसके लिए वे आभारी हैं। सीएसपी अजीत कुमार यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, आम जनमानस यदि घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क, सैनिटाईजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि, कोरोना को परास्त करने की दवा अब तक नहीं बन सकी है, किन्तु सोशल डिस्टेेेंसिंग के माध्यम से इस बीमारी (संक्रमण) को हम परास्त कर सकते हैं। जब तक जरुरत न हो घर से बाहर ना निकलें और लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करे। उन्होनें आमजन मानस से निवेदन किया है कि, इस दौरान कोई शासकीय कर्मचारी पुलिसकर्मी आपके घर पर किसी चीज की जानकारी के लिए आता है तो उसके साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करें और वांछित जानकारी उसे उपलब्ध करायें यह आपके ही हित में हैं।