भिलाई। 25 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : अवैध रुप से गाँजा बिक्री करने वाले दो आरोपियो को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास एक सफेद रंग की बोरी मे रखकर बिक्री के लिये ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपीगणॊ के कब्जे से 30,000/- रुपये कीमती कुल 01 किलोग्राम 363 ग्राम गांजा बरामद कर धारा 20(ख ) एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत मादक पदार्थो के अवैध कारोबार, नशीली दवाईयों, गांजा तस्करी, खरीदी / बिक्री जैसे सुखे नशे के कारोबार करने वालो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध दुर्ग पुलिस के थाना भिलाई नगर द्वारा आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास गांजा रखकर अवैध रुप से बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहे आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी| दिनांक 25 जुलाई को थाना भिलाई नगर पुलिस को मुखबीर जरिए सूचना प्राप्त हुआ कि, आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास भिलाई मे दो व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है| जिसकी सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर, गवाहन को थाना तलब कर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार आयकर भवन सेक्टर 06 खंडहर के पास भिलाई पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार व्यक्तियों को पकडकर पुछताछ किया जिन्होने अपना नाम 1 जगदीश भारती 2. अंकित सुर्यवंशी बताये, जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.363 किलोग्राम मिला जिसको रखने के संबंध मे आरोपीगणो को धारा 94 बीएनएसएस. का नोटिस दिया जो अपने पास कोई दस्तावेज नही होना लेख कर देने से आरोपीगणो के विरुद्ध एनडीपीएस. एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। थाना भिलाई नगर मे धारा 20(ख ) एनडीपीएस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय पेश किया गया है |
अपराध क्र. : 378/2025
धारा : 20(ख ) एनडीपीएस. एक्ट
गिरफ्तार आरोपी – 1 जगदीश भारती पिता द्वारिका भारती उम्र 26 साल साकिन कुंदरापारा रुआबांधा बस्ती भिलाई नगर जिला दुर्ग
2.अंकित सुर्यवंशी पिता रमेश सुर्यवंशी उम्र 31 साल साकिन गुप्ता किराना स्टोर्स के पास शनिचरी बाजार रुआबांधा बस्ती भिलाई
जप्त मादक पदार्थ:- गांजा 01.363 किलोग्राम कीमती 30,000/- रुपए 



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        