भिलाई 25 अप्रैल 2025। एमएसएमई जिला उद्योग संघ की एक आपात बैठक 24 जुलाई, गुरुवार को एमएसएमई कार्यालय, कन्हैया स्टील इंडस्ट्री में हुई। बैठक में बीएसपी के नए डीआईसी चितरंजन महापात्रा का स्वागत करने की बात हुई। साथ ही सीपीडी द्वारा हाल ही में भेजे गए एक पत्र जिसमें बैंक गारंटी बढ़ाने की बात कही गई है उस पर एमएसएमई ने अपनी आपत्ति दर्ज की। संघ के सदस्यों का कहना था कि एक बार कॉन्ट्रैक्ट हो चुका है उसके साथ सीपीडी छेड़छाड़ ना करें।बैठक में सीपीडी द्वारा भेजे गए इस पत्र पर चर्चा हुई। इस पत्र में बैंक गारंटी बढ़ाने की बात कही गई है ताकि वेंडर को ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके। लेकिन एमएसएमई ने इसे एक सिरे से खारिज कर दिया। संघ के सदस्यों का कहना था कि कुछ लोग चाहेंगे कि बैंक गारंटी बढ़े ताकि कुछ लोगों को कुछ ज्यादा काम मिले, वहीं कुछ लोगों को काम कम मिले। स्थिति यह है कि पूर्व में जो बैंक गारंटी दिए हैं उन्हें ही भरपूर काम नहीं मिल पा रहा। बैठक में सदस्यों ने आक्रोश जताया कि कुछ मेंबर को ज्यादा पीओ वैल्यू का काम दिया जाता है तथा कुछ को कम वैल्यू का।केटेगरी वाइज भी ऐसे ही किया जाता है। सभी सदस्यों की बातें सुनने के बाद संघ के अध्यक्ष के.के. झा ने कहा कि पत्र के माध्यम से बीएसपी मैनेजमेंट के सामने अपनी बात रखेंगे। अधिकारियों के साथ बात भी की जाएगी ताकि सबको काम में समानता मिले और सबको काम मिलता रहे। उन्होंने कहा कि एमएसएमई को कहीं भी किसी स्तर पर तकलीफ ना हो इस पर हम काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि काम बढ़ाने की बात को लेकर जल्द ही राज्य शासन से भी मिला जाएगा। बैठक के अंत में प्रदेश की नई उद्योग नीति का स्वागत किया गया।बैठक में अरविंदर सिंह खुराना (भिलाई इंजीनियरिंग वर्क्स), सुशील बंसल (सुशील इंटरप्राइजेस), व्यास प्रसाद शुक्ला (सरस्वती इंजीनियरिंग), रामकुमार बंसल (कालिका इंडस्ट्री), देशराज यादव (एक्यूरेट इंजीनियरिंग), अनिल शुक्ला (शुक्ला इंडस्ट्रीज), आर के सिंह (न्यू कैपिटल), संघ के सचिव मयूर कुकरेजा सहित काफी संख्या में वेंडर उपस्थित थे।
सीपीडी ने वेंडरों को बैंक गारंटी बढ़ाए जाने संबंधी पत्र भेजा, एमएसएमई ने जताई नाराज़गी,,,, बीएसपी मैनेजमेंट के सामने अपनी बात रखेंगे: के.के. झा
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
         
        