भिलाई। 21 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : नेताजी सुभाष नवयुवक जागृति समिति, भिलाई की सबसे पुरानी दुर्गोत्सव समितियों में एक प्रमुख समिति है। जो कि पिछले 54 वर्षों से लालमैदान के पवित्र प्रांगण में मातारानी के भव्य और अनोखे पंडाल का निर्माण करवा शारदीय नवरात्र उत्सव का आयोजन करते आ रही हैं। यह समिति के आयोजन का 55वां वर्ष है।
लालमैदान जो कि शारदीय नवरात्र उत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र होता हैं, यहाँ हर वर्ष मातारानी का भव्य और अनोखा पंडाल छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारत में अपनी अलग पहचान और गरिमा बनाए रखे हुआ हैं ।
उसी भव्यता और गरिमा को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक और पहले से बेहतर, भव्य और अनोखे पंडाल निर्माण के पूर्व आज श्रावण के पावन माह में द्वितीय सोमवार को पंडाल निर्माण के पूर्व भूमिपूजन का कार्यक्रम समिति के आचार्य बृजवासी महाराज द्वारा मातारानी के आशीर्वाद से पूरे विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। भूमिपूजन के पश्चात कल से ही बंगाल के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा 60 दिन पूर्व से ही भव्य पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा जो कि आगामी शारदीय नवरात्र तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस भूमिपूजन के कार्यक्रम में सुभाष नवयुवक जागृति समिति समिति के महामंत्री विजय सिंह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति, संरक्षक महिमानंद सिंह, उपाध्यक्ष फत्तेलाल जंघेल, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत, संयोजक गंगा प्रसाद विश्वकर्मा, पूजा प्रभारीगण सुधाकर कानतोड़े, कुबेरनाथ गुप्ता ,अजरंगी गुप्ता, लक्की सिंह, आकाश गुप्ता, लक्की कानतोड़े सहित समिति के मंत्री अनिरूध्द गुप्ता, हरिन्द्र साह ,धनंजय सिंह, हिमांशु वर्मा, मनोज तिवारी, सुरेश प्रजापति, अतुल वर्मा, ऋषभ वर्मा, मनीष मौर्या, बंटी गुप्ता, नंदलाल साह, लक्की कुमार, अंश मालगन, श्रेयांस राजपूत, कामेश, राहुल शर्मा सहित समिति के सभी सदस्यगण एवं श्रद्धालुगण उपस्थित रहें।