भिलाई 20 जुलाई 2025। केएच मेमोरियल स्कूल में नए एकेडमिक सीजन 2025-26 का इन्वेस्टीचर सेरेमनी 20 जुलाई, रविवार को भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस समारोह में नए काउंसिल बोर्ड के स्टूडेंट लीडर्स ने अपने कर्तव्य के ईमानदारीपूर्वक पालन की शपथ ली। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा, एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा के साथ-साथ स्टूडेंट्स ने भी दीप प्रज्वलित किया। स्टूडेंट्स ने “स्कूल सॉन्ग” गाकर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ा दी।प्रिंसिपल विभा झा ने स्कूल लीडर्स को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वह स्कूल के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करेंगे। उन्होंने भागवत गीता के संदर्भों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स अपनी क्षमता के अनुसार अपनी जिम्मेदारियां को निभाएंगे और अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रोत्साहित करेंगे।तत्पश्चात स्टूडेंट्स द्वारा एक नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया गया, इसके माध्यम से स्पीड और निर्णायक विक्ट्री का संदेश दिया गया। डायरेक्टर निश्चय झा ने अपने भाषण में स्टूडेंट्स में टीम स्पिरिट और लीडरशिप जैसे मूल्यों को बढ़ाने के महत्व को बताया।इसके पश्चात प्रिंसिपल मेडम विभा झा ने नव निर्वाचित स्टूडेंट लीडर्स को बैच और शेषे का वितरण करते हुए उनके कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। शपथ के बाद काउंसिल बोर्ड के नव निर्वाचित स्टूडेंट लीडर्स ने भाषण दिए। स्टूडेंट लीडर्स ने भाषणों में प्रमुख विषयों पर जोर दिया।
अंत में एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने कहा कि नेतृत्व हर किसी की बात नहीं है, यह जिम्मेदारियों के साथ आता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपनी संस्कृति और विरासत के महत्व को बताया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नए स्टूडेंट लीडर्स ने ली कर्तव्य पालन की शपथ,,,, नए स्टूडेंट लीडर्स स्कूल के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करेंगे: विभा झा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment