दुर्ग, 20 जुलाई 2025। गंजपारा दुर्ग में आज अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग के अंतर्गत योगासन स्पोर्ट्स का शुभारंभ एक संक्षिप्त, परन्तु गरिमामय समारोह के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद श्री बघेल ने कहा कि “योग आज भारत से निकलकर विश्व पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और खेलों का भी समग्र विकास हो रहा है। समाज को भी आगे बढ़कर प्रतिभाओं को निखारने में सहयोग करना चाहिए, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अपार संभावनाएं हैं।”श्री बघेल ने समारोह स्थल की विशेषता को भी रेखांकित करते हुए कहा, “यह भवन मेरे लिए शुभ रहा है, वर्ष 2019 और 2024 के चुनावों में यही मेरा मुख्य चुनाव कार्यालय रहा है। आज पुनः इस स्थल पर एक सकारात्मक आयोजन का हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है।”उन्होंने यह भी बताया कि अब योग को एशियाड खेलों में भी स्थान मिल चुका है और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग में मेडल ला रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी गर्व व्यक्त किया कि भारत का पारंपरिक योग आज वैश्विक पहचान बन चुका है।समारोह में योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिंह, मधुसूदन, योद्धा धर्म साहू, अभय खनन समेत जिलेभर के योग संस्थानों से जुड़े अनेक प्रबुद्ध जन एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग का आयोजन तीन स्थानों पर किया जा रहा है, जिसमें दुर्ग की यह पहल महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
दुर्ग में अस्मिता खेलो इंडिया सिटी लीग का योगासन स्पोर्ट्स की शुरुआत,,,,योग आज भारत से निकलकर विश्व पटल पर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment