भिलाई 19 जुलाई 2025। इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई शाखा के डॉक्टरों द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से आज कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 1200 बच्चों का परीक्षण किया गया होगा। सभी बच्चों को विभिन्न ब्रशिंग टेक्निक के साथ स्वस्थ आहार की जानकारी दी गई। शिविर में स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश किन्हेकर, उप प्राचार्य श्रीमती माया मिश्रा एवं सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा हैं ।आईडीए कि ओर से अध्यक्ष डॉ फातिमा खान एवं डॉ मंजू यादव, डॉ सविता कब्डवाल, ,डॉ सायली कुरैशी डॉ श्रेणिक नाहटा , डॉ आस्था श्रीवास्तव डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ लवप्रीत कौर, डॉ सुबि फरहाद, डॉ भारती प्रसाद , डॉ सिद्धार्थ शर्मा डॉ अंकिता रामटेके डॉ उज्जवल जयसवाल डॉक्टर अंकिता ताम्रकार डॉ अंकिता खरे डॉ गरिमा सिंह ने अपनी सेवाएं दी| स्माइल फाउंडेशन की संचालिका श्रीमती संतोष खंडूजा का विशेष योगदान था। स्कूल प्रबंधन एवं स्माइल फाउंडेशन द्वारा शिविर में उपस्थित डॉक्टरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
डॉक्टर के टीम ने लगाई दंत परीक्षण शिविर,,,, सैकड़ो लोग हुए लाभान्वित

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment