दुर्ग। 15 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : धमधा पुलिस ने चार साल से फरार आरोपी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने धमधा में शाखा प्रबंधक के पद मे रहते हुये 4 लाख 85 हजार रुपए ग्राहको से लोन का राशि वसुलकर अपने पास रख लिया एंव शाखा मे जमा नही किया था। 2023 में शिकायत के बाद से आरोपी फरार था। जिसे 14 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना धमधा के अप0क्र0 170/2023 धारा-420,408 भादवि के मामले मे दिनाँक घटना 27.06.2022 से 12.12.2022 के दौरान आरोपी जवाहरलाल कैवर्त घटना स्थल भारत फायनेश्यिल इन्क्लुजन लिमिटेड कपनी शाखा धमधा जिला दुर्ग से शाखा प्रबंधक के पद मे रहते हुये शाखा के ग्राहको से लोन का राशि वसुलकर अपने पास रख लिया एंव शाखा मे जमा नही कर कंपनी व ग्राहको के साथ 4,85,000 रू का धोखाधडी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है प्रकरण का आरोपी घटना के बाद से फरार रहा था जिसे दिनाक 14 जुलाई 2025 विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दिया जाकर दिनाक 15 जुलाई 2025आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी :- जवाहरलाल कैवर्त पिता मदनलाल कैवर्त साकिन रानीगढ(छुईहा) थाना बिलाईगढ जिला सारंगगढ-बिलाईगढ।



