भिलाई तीन 12 जुलाई 2025। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व को भारतीय जनता पार्टी भिलाई–3 मंडल के भाजपाइयों ने एक त्यौहार के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर आध्यात्मिक, शैक्षणिक, खेल, कला, योग, सत्संगकर्ता, भगवताचार्य व गायत्री ज्ञान पीठ के गुरुओं का सम्मान किया गया। भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री प्रेम लाल साहू ने जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई 3 की सेवानिवृत्ति प्राचार्य द्वय श्री लेख राम मढ़रिया जी एवं श्री के सी सक्सेना जी,* फुटबॉल के कोच द्वय श्री पी बाबू राव जी एवं श्री मानिक डे जी, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक श्री संजय मैथिल जी एवं नवाचारी शिक्षक श्री अजय पाठक जी, योग शिक्षक श्री रामायण जायसवाल जी, गायत्री ज्ञान पीठ के आचार्य श्री घनश्याम साहू जी, एवं अंतर्राष्ट्रीय पंथी नर्तक श्री मिलाप दास बंजारे जी*का सम्मान मुंह मीठा कर शाल व श्रीफल से किए।नगर पालिका परिषद भिलाई–चरोदा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू ने राधा स्वामी सत्संग सभा की रागी– श्रीमती गोयल जी, श्री राधा माधव कश्न मंदिर के पुजारी पं. श्री अजय शरण देवाचार्य जी त्रिसंगम सतनाम धाम उमदा के पुजारी व अध्यक्ष श्री इतवारी राम मधुकर जी,सतनाम समाज के भंडारी श्री राजा राम डहरिया जी का मुंह मीठा कर शाल व श्रीफल भेंट कर किए।भाजपा भिलाई–3 मंडल अध्यक्ष श्री वरुण यादव ने हनुमान मंदिर भिलाई तीन के पुजारी श्री लंबोदर प्रसाद मिश्रा जी का सम्मान किया।वार्ड क्र. 16 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर जी* ने राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक श्री कृष्ण कुमार धुरंधर जी,* गायत्री ज्ञानपीठ के प्रमुख संचालक श्री मेघ कुमार वर्मा जी* एवं योग गुरु श्री श्रीनिवास राव जी का, वरिष्ठ भाजपा नेता– श्री रवि नाहर जी ने सतनामी समाज भिलाई–3 के भंडारी भगवान दास कुर्रे जी, का, भाजपा चरोदा मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष सुश्री गीता वर्मा जी ने शिक्षिका श्रीमती नंदा साहू जी का मुंह मीठा कर शाल व श्रीफल भेंट कर किए।सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर ने तीन दर्शन मंदिर भिलाई–3 के पुजारी पं. श्री सतानंद तिवारी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता *पुखराज जैन ने जैन मंदिर के पुजारी श्री विक्की शर्मा जी, पूर्व पार्षद श्रीमती तुलसी मरकाम* ने जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पं. श्री शंकर पंडित जी, भाजयुमो नेता तेजेश्वर पाल ने दुर्गा मंदिर के पुजारी, रूपेंद्र यादव जी ने हनुमान मंदिर के *पं श्री दयाशंकर त्रिपाठी जी साजन माली ने श्री राम मंदिर पुजारी एवं श्री केदार यादव ने महामाया मंदिर के पुजारी पं.श्री जोशी जी का सम्मान मुंह मीठा करा कर शाल व श्रीफल भेंट कर किये।
दर्जनों गुरु का भिलाई तीन मंडल के भाजपाइयों ने किया का सम्मान,,,,, मिठाई और श्रीफल भेंट किए

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment