भिलाई। 10 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में बैटरी दुकान के अंदर घुसकर चोरी कर 08 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार किया है। चोरी करने के बाद से ही आरोपी रायपुर में रह रहा था जिसे पुरानी भिलाई पुलिस स्टाफ ने कडी मशक्कत से पकडा।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बीएन राजू पिता स्व.बी.बी. रमन्ना उम्र 52 वर्ष निवासी 348-ए के सामने जोन 2 रेल्वे कालोनी थाना जी.आर.पी चरोदा जिला दुर्ग छ.ग. के द्वारा दिनांक 16.10.2024 के रात्रि करीबन 10.30 बजे चरोदा स्थित अपने न्याय बैटरी की दुकान का शटर बंद करके अपने घर चला गया था। अगले दिन दिनांक 17.10.2024 के सुबह 08.00 बजे दुकान खोलने आया तब देखा दुकान का शटर उठा हुआ था और शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। प्रार्थी की सूचना पर थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग में उपरोक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इबयार के मेमोरण्डम में अपराध में संलग्न अभियुक्त सोनू साूह घटना के बाद से लगातार फरार था जिसे मुखबीर की सूचना पर कडी मशक्कत कर हांडी पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया अभियुक्त अपने कथन में आरोपी मोहम्मद इबयार के साथ शटर का ताला तोडकर रकम चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया है। अभियुक्त सोनू उर्फ घनेन्द साहू् के विरूद्ध गिर0 हेतु पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने 10 जुलाई 25 को विधिवत गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरी. अंबर सिंह भारद्वाज, उनि. सुभाष लाल, आर. ईश्वर भारद्वाज, संजय मनहरे, बंटी सिंह , राजकुमार सिंह, पी.रवि की उल्लेखनीय भूमिका रही।
अपराध क्रमांक – 428/2024 धारा- 331(4),305(ए)62, बीएनएस
नाम आरोपी – 1. सोनू उर्फ घनेन्द साहू्र पिता नाथुराम साहू उम्र 19 वर्ष सा. धीतला मंदिर के पीछे गुड्डु साहू के मकान में किराये हांडी पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर छ.ग.