दुर्ग। 08 जुलाई, 2025, (सीजी संदेश) : भिलाई छत्तीसगढ़ के सपूत श्रीमंत झा ने यूरोप के लक्ज़मबर्ग में आयोजित ‘लक्ज़मबर्ग पैरा आर्म-रेसलिंग कप 2025’ में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने श्रीमंत झा को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी उनकी यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय है। प्रदेश को अपने इस होनहार, समर्पित और प्रेरणादायक बेटे पर अपार गर्व है।
इस ऐतिहासिक जीत को श्रीमंत झा ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में दिवंगत हुए सभी लोगों को समर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।