भिलाई 30 जून 2025। द एसोसिएशन ऑफ WE क्लब्स ऑफ़ इण्डिया 323 जी-3 के एरिया-6 के क्लब्स (WE क्लब भिलाई ग्रेट एवं WE क्लब भिलाई अक्षरा) का संयुक्त शपथ ग्रहण भिलाई के होटल अमित इंटरनेशनल के सभागार में संपन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी के रूप में WE अनिता अग्रवाल (चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट), विशेष अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट एडवाइजर WE माधुरी पंडा, एरिया ऑफिसर WE ऊषा किरण शाह, डिस्ट्रिक्ट फाउंडर WE ऊषा अग्रवाल उपस्थित थे।दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। ध्वज वन्दना WE सुनीता बल्लेवार ने की। स्वागत भाषण WE सरोज दिनोदिया ने दिया। स्वागत गीत WE लता अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।शपथ अधिकारी WE अनिता अग्रवाल ने दोनो क्लबों के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का लगन एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि, सेवा कार्यों के साथ ही व्यवहार में मधुरता एवं विनम्रता लाना अत्यंत आवश्यक है, ये दोनो गुण ही हमे दूसरों के दिलों को स्पर्श करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि, “जो रंगता है रूह को, वो असली रंगरेज” होता है। सभी पदाधिकारियों ने अग्नि को साक्षी मानकर अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया, और सदन में अपनी बात भी रखी। WE मंजू बंसल और WE जूली सिन्हा ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अपनी कार्य योजना को विस्तार से बताया।विशेष अतिथि WE माधुरी पंडा ने नई टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जब भी हम कुछ अच्छा करने जाते हैं तो राह में छोटी मोटी कठिनाइयां तो आती ही हैं, लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि असंभव कुछ भी नहीं है, आप सब कुछ कर सकते हैं, बशर्ते आप में करने का जज्बा हो।विशेष अतिथि एरिया ऑफिसर WE ऊषा किरण शाह ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल से आए दिशा निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने दोनो क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को सम्मानित भी किया।सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर दोनों क्लबों के पदाधिकारियों सहित सदस्य गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन WE अर्चना गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन WE बबीता सोनी ने किया।WE क्लब भिलाई ग्रेट,WE मंजू बंसल अध्यक्ष,WE प्रमिला मित्तल – सचिव,WE सुनीता शर्मा – कोषाध्यक्ष,WE जूली सिन्हा – अध्यक्ष – WE क्लब भिलाई अक्षरा ने शपथ ली।
शपथ अधिकारी WE अनिता अग्रवाल ने दोनो क्लबों के पदाधिकारियों को उनके दायित्वों का लगन एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलाई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment