रायपुर 30 जून 2025। अपने काम के बदौलत नाम स्थापित करने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को आज सोमवार के दिन सेवानिवृत्ति दी जनी थी। लेकिन यह मामला अब टल गया है श्री जैन को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है। कांग्रेस सरकार में भी उनके कार्यकाल को सारा गया था। अपने काम के प्रति ईमानदारी ने ही उनको भाजपा सरकार में भी मुख्य सचिव के पद पर बनाए रखा। सरल सहज और प्रशासनिक पकड़ के कारण सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही कैबिनेट बैठक में जैन को सेवा विस्तार देने पर मुहर लगी। अमिताभ जैन को तीन माह का एक्सटेंशन दिया गया है। वे सितंबर तक पद पर बने रहेंगे। जैन पहले सीएस हैं जिन्हें सेवा विस्तार मिला है। 1989 बैच के आईपीएस जैन बीते चार साल से प्रदेश के सीएस के पद पर हैं। सोमवार को 30 जून को रिटायरमेंट था, लेकिन केन्द्र सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है।
भाजपा और कांग्रेस के चहेते हैं मुख्य सचिव: प्रशासनिक क्षमता और अपने कार्य के दम पर मुख्य सचिव को मिला 3 महीने का एक्सटेंशन,,,,,, आज होना था सेवानिवृत्ति,,,, छत्तीसगढ़ को दी नई दिशा
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        